Showing posts with label Innovation in Farming. Show all posts
Showing posts with label Innovation in Farming. Show all posts


क़ृषि आर्थिक सहायता।

कृषि आर्थिक सहायता के बारे में कुछ बिंदु निम्नवत हैं।

1. भारत मे 2018-19 में सरकार द्वारा विभिन्न मदों जैसे कि MSP के रेट पर खरीददारी करने , फ़र्टिलाइज़र पर सब्सिडी देने, कर्ज माफ करने में लगभग 2.56 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गए। यह संख्या 2019-20 में लगभग 2.7 लाकरोड़ होने का अनुमान है

2. अगर कुल खेती योग्य भूमि के हिसाब से देखा जाए तो यह लगभग 19800 रुपये प्रति हेक्टेयर या प्रति 17 बीघा आता है। इसमें अगर हाल ही में बताए गए मझोले किसानों को दिए जाने वाले 6000 रुपये और जोड़ दिए जाएं तो यह लगभग 25800 प्रति हेक्टेयर या प्रति 17 बीघा हो जाती है।

3. किसान को दिए जाने वाले कर्ज का फायदा भी कोई और ही ले रहा है। 10.78 लाख का लोन RBI के हिसाब से 2016-17 में दिया गया था। ज्ञात हो कि यह लोन 4 प्रतिशकी दर से दिया जाता है वहीं पर आप दूसरे किसी तरह के लोन लेंगे तो वो 8 प्रतिशसे लेकर 15 प्रतिशकी दर पर दिए जाते हैं।

कुल लोग जिन्होंने लोन लिया था उनमे से केवल 40 प्रतिशत लोगों ने ही 2 लाख रुपये से कम का लोन लिया था।

13 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्होंने 1 करोड़ से अधिक का लोन लिया था।

ऊपर के 210 लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने 100 करोड़ से ऊपर का लोन लिया हुआ है। ये लोग वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरज इत्यादि के मालिक हैं। खेती सम्बन्धी लोन से सबसे ज्यादा कमाई तो यही लोग कर रहे है जो खेती से जुड़े किसी उद्योग में लगे हुए हैं।

अपने विचार नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स मे लिखें।

कृषकों के लिए बजट  २०१९ में क्या है ?



हाल ही में सदन में पेश किये गए बजट में छोटे किसानों एवं भूमिहीन  मज़दूरों के लिए किये गए प्रावधान निम्नवत हैं -

१. ऐसे किसान परिवार जिनके पास कृषि योग्य भूमि २ एकड़ से कम है, इन परिवारों को सालाना ६००० रुपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा सीधे उनके बैंक खातों में की जाएगी। इस स्कीम के तहत सरकार को लगभग ७५००० करोड़ का  अतिरिक्त भार वहन करना पड़ेगा। चालू वर्ष में स्कीम के लिए  २०००० करोड़ रुपये सरकार दे रही है, क्योंकि स्कीम को १ दिसंबर २०१८ से लागू किया जाना सुनिश्चित हुआ है। देश भर में लगभग १२ करोड़ परिवारों को इस स्कीम से मदद मिलेगी। 
हेक्टेयर, एकड़ एवं बीघा में सम्बन्ध देखने के लिए आप नीचे दी गयी तालिका की मदद ले सकते हैं।  



 १ हेक्टेयर 
 एकड़ 2.47 
 १ एकड़ 
 लगभग ४०४७ वर्गमीटर 
 पश्चिमी उत्तरप्रदेश का १ बीघा 
 लगभग ६९० वर्ग मीटर 
 २ हेक्टेयर 
 लगभग ३४ से ३५ बीघा 

अर्थात ऐसे परिवार जिनके पास ३३ से ३४ बीघा या उससे कम खेती योग्य भूमि है, तो वो इस स्कीम में अनुदान प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। 




२. इसके अलावा अनौपचारिक क्षेत्रों में काम कर रहे मज़दूरों के लिए प्रधानमंत्री श्रम  योगी मानधन स्कीम का प्रावधान भी किया गया है।   स्कीम के तहत मज़दूरों को ३००० रुपये महीने की पेंशन सुनिश्चित की जाएगी बशर्ते की वो ६० साल की उम्र तक हर महीने एक राशि इस योजना में जमा करते रहें।  २९ साल के मज़दूर के लिए ३००० महीने की पेंशन प्राप्त करने के लिए यह राशि लगभग १०० रुपये महीना होगी, जो की उस व्यक्ति को ६० वर्ष की उम्र तक हर महीने भरने होंगे।    


आपको यह लेख कैसा लगा, ऐसी टिप्पणी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें। 


कृपया लेख को नीचे दिए गए लिंक से विभिन्न माध्यमों में शेयर करें।    

BEYOND ORGANIC


The Consumer of the Farm products like Millets (बाजरा ) are very much concerned about the pesticides being used in the crops by the farmers. The growing population of doctors are further adding the fuels in this concern. The Urban Middle Class is therefore searching for the organic foods in the Local Market. However the confidence that the product is 100 % organic is still missing. Consumers have doubts that they are paying for the organic products and in return getting normal products. 

However a new Kind of relationship between farmers and end consumers is now emerging out thanks to the NGOs like Deccan Development Society. 

Click Here to Read More About the NGOs :- 

What are the key points of this Beyond Organic Movement ? 

1. Movement is limited to the Areas around Hyderabad as of now. 

2. Around 100 Consumers are participating in the movement Currently. 

3. Participants are asked to invest around 12500 to 25000 Rs beforehand in the farms of the concerned farmers. 

4. Farmers will give them a List of around 30 Farm Products to choose from as per choice. 

5. Farmers will give the products to the end consumers in proportion of respective investment of the consumer. 

6. In this way farmers get an interest free sum for farming and consumers get the product directly from them. Hence model is a win win situation for all. 



Further Reading :- 
  • Consumer invest in organic Farms, https://www.thehindu.com/news/national/telangana/consumers-invest-in-organic-farms/article24182464.ece
  • Farm to Fork : A Consumer Farmer Compact show the way, https://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/farm-to-fork-a-consumer-farmer-compact-shows-the-way/article24203446.ece
  • Deccan Development Society, http://www.ddsindia.com/www/default.asp 


Thank you Very Much for reading, Kindly comment in the section below for your feed back. 

Pl. Share the Post by Clicking on the Link Below :-