कृषकों के लिए बजट २०१९ में क्या है ?
हाल ही में सदन में पेश किये गए बजट में छोटे किसानों एवं भूमिहीन मज़दूरों के लिए किये गए प्रावधान निम्नवत हैं -
१. ऐसे किसान परिवार जिनके पास कृषि योग्य भूमि २ एकड़ से कम है, इन परिवारों को सालाना ६००० रुपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा
सीधे उनके बैंक खातों में की जाएगी। इस स्कीम के तहत सरकार को लगभग ७५००० करोड़ का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ेगा। चालू वर्ष में स्कीम के लिए २०००० करोड़
रुपये सरकार दे रही है, क्योंकि स्कीम को १ दिसंबर २०१८ से लागू किया जाना सुनिश्चित हुआ है। देश भर में लगभग १२ करोड़ परिवारों को इस स्कीम से मदद मिलेगी।
हेक्टेयर, एकड़ एवं बीघा में सम्बन्ध देखने के लिए आप नीचे दी गयी तालिका की मदद ले सकते हैं।
१ हेक्टेयर
|
एकड़ 2.47
|
१ एकड़
|
लगभग ४०४७ वर्गमीटर
|
पश्चिमी उत्तरप्रदेश का १ बीघा
|
लगभग ६९० वर्ग मीटर
|
२ हेक्टेयर
|
लगभग ३४ से ३५ बीघा
|
अर्थात ऐसे परिवार जिनके पास ३३ से ३४ बीघा या उससे कम खेती योग्य भूमि है, तो वो इस स्कीम में अनुदान प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।
२. इसके अलावा अनौपचारिक क्षेत्रों में काम कर रहे मज़दूरों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन स्कीम का प्रावधान भी किया गया है। स्कीम के तहत मज़दूरों को ३००० रुपये महीने की पेंशन सुनिश्चित की जाएगी बशर्ते की वो ६० साल की उम्र तक हर महीने एक राशि इस योजना में जमा करते रहें। २९ साल के मज़दूर के लिए ३००० महीने की पेंशन प्राप्त करने के लिए यह राशि लगभग १०० रुपये महीना होगी, जो की उस व्यक्ति को ६० वर्ष की उम्र तक हर महीने भरने होंगे।
आपको यह लेख कैसा लगा, ऐसी टिप्पणी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।
कृपया लेख को नीचे दिए गए लिंक से विभिन्न माध्यमों में शेयर करें।
Scheme pe scheme .... But not implemente in formal way even it should be first priority....
ReplyDeleteGovt introduce many scheme and improve the agriculture budget constantly but nothing is improved.
ReplyDeleteE-NAM, green mission, raised MSP, subsidies and loan waiver and many other scheme could not make any improvement in farmer conditionn just due to lack of a good framework and poor implementation.
So India should focus firstly on the implementation on the scheme instead introduce new one