क़ृषि आर्थिक सहायता। कृषि आर्थिक सहायता के बारे में कुछ बिंदु निम्नवत हैं। 1. भारत मे 2018-19 में सरकार द्वारा विभिन्न मदों जैसे कि MSP के रेट पर खरीददारी करने , फ़र्टिलाइज़र पर सब्सिडी देने, कर्ज माफ करने में लगभग 2.56 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गए। यह संख्या 2019-20 में लगभग 2.7 लाख करोड़ होने का अनुमान है 2. अगर कुल खेती योग्य भूमि के हिसाब से देखा जाए तो यह लगभग 19800 रुपये प्रति हेक्टेयर या प्रति 17 बीघा आता है। इसमें अगर हाल ही में बताए गए मझोले किसानों को दिए जाने वाले 6000 रुपये और जोड़ दिए ...
कृषकों के लिए बजट २०१९ में क्या है ? (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); हाल ही में सदन में पेश किये गए बजट में छोटे किसानों एवं भूमिहीन मज़दूरों के लिए किये गए प्रावधान निम्नवत हैं - १. ऐसे किसान परिवार जिनके पास कृषि योग्य भूमि २ एकड़ से कम है, इन परिवारों को सालाना ६००० रुपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); सीधे उनके बैंक खातों में की जाएगी। इस स्कीम के तहत सरकार को लगभग ७५००० करोड़ का अतिरिक्त भार वहन ...